कानपुर: ‘बैलेंस खत्म हो गया है…’ दूसरों का मोबाइल लेता, यूनिवर्सिटी के वीसी को धमकाता; कौन है ये शूटिंग खिलाड़ी?
आज के समय में मोबाइल लगभग सभी के पास है. इसके बावजूद कई लोग आपसे मोबाइल मांगते होंगे. कभी खुद का मोबाइल डिस्चार्ज होने की बात बोलकर या फिर कभी बैलेंस ना होने का कारण देकर.ऐसे में आप भी मदद के नाम पर अपना मोबाइल दे देते होंगे, लेकिन अब सावधान हो जाएं.कहीं ऐसा ना हो कि आपके मोबाइल का गलत या फिर किसी अपराध में इस्तेमाल कर लिया जाए.यूपी के कानपुर से ऐसा ही मामला सामने आया है,जहां छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के कुलपति को धमकी देने के मामले में आरोपी ने अलग अलग लोगों से उनका मोबाइल लेकर इस्तेमाल किया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की तलाश कर रही है.पुलिस ने बताया कि छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो विनय पाठक के पास दो दिन पहले तीन अलग अलग नंबर से कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने पहले कुलपति से अभद्रता की और उसके बाद उनको जान से मारने की धमकी दी.
आरोपी है शूटिंग का खिलाड़ी
कुलपति प्रो विनय पाठक को धमकी मिलने से यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया और यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारी ने कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया.पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद पूरे मामले में आरोपी की तलाश शुरू कर दी.वहीं अभी तक कि पुलिस की जांच में पता चला है कि यह आरोपी शूटिंग का खिलाड़ी नवोदित सिंह है जो फरार है.
कुछ दिन पहले आया था यूनिवर्सिटी
पुलिस के अनुसार सचेंडी निवासी नवोदित शूटिंग का खिलाड़ी है और कुछ दिन पहले यूनिवर्सिटी में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आया था. हालांकि वहां पर अच्छा प्रदर्शन ना करने पर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया था.ऐसे में इस बात पर आरोपी की कोच और अन्य अधिकारियों से कहासुनी हो गई थी. इसी बात के गुस्से में उसने कुलपति को फोन करके धमकी दी थी.
आरोपी को जारी कर दिया है नोटिस
सबसे खास बात यह है कि धमकी का फोन करने के लिए उसने अपने मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया. आरोपी ने गांव के ही रवि कुशवाहा, शिव सिंह और नम्रता तिवारी का मोबाइल लेकर उससे धमकी दी. आरोपी ने तीनों को यह बताया कि उसको एक जरूरी फोन करना है और उसके खुद के मोबाइल का बैलेंस खत्म हो गया है. विश्वास में तीनों ने आरोपी को अपना मोबाइल दे दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को नोटिस जारी कर दिया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.