झारखंड के बोकारो जिले में एक हाथी के कुएं में गिरने से मौत हो गई. घटना जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत महुआटांड़ थाना क्षेत्र के गोपो गांव की है. जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. कुएं में हाथी मुंह के बल गिरा हुआ है, उसे निकालने की कोशिश की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि रात में अंधेरे के कारण हाथी कुआं में गिर गया और उसकी मौत हो गई. गांववालों का कहना है कि हाथी देर रात तक उत्पात मचाता रहा था.
वन विभाग की टीम को हाथी के शव को कुआं से निकालने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. भारी भरकम शरीर और मुंह नीचे धंसने की वजह से उसे निकालने में कठिनाई हुई. रस्सी और अन्य संसाधनों की मदद से उसे बाहर निकाला जा सका. हाथी के कुएं में गिरकर मौत की सूचना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि देर रात घर में सोया हुआ एक बुजुर्ग हाथी के चपेट में आने से बाल-बाल बच गया था.
खेतों में मचाया जमकर उत्पात
गांव के रतिलाल महतो ने बताया कि हाथी देर रात गांव की ओर आया था. वह उत्पात मचाता हुआ खेतों में घुसा. उसने खेतों पर लगी चारदीवारी को भी तोड़ दिया था. वहीं, किसानों द्वारा उनकी खेत में लगे आलू सहित कई अन्य फसल को जमकर नुकसान पहुंचाया. उत्पात मचा रहा हाथी अचानक कुआं में गिर गया. मुंह के बल कुआं में गिरने से हाथी की मौत की संभावना जताई जा रही है. घटना देर रात लगभग दो बजे की बताई जाती है.
पैर फिसला और कुएं में जा गिरा हाथी
ग्रामीणों के मुताबिक, हाथी रात के समय किसानों द्वारा खेतों में लगाई गई फसलो को खाने के लिए गांव में आया था. इसी दौरान अंधेरे में उसका पैर फिसल गया होगा और वह कुएं में जा गिरा. हालांकि, घटना को किसी ने प्रत्यक्ष रूप से नहीं देखा. लेकिन सुबह ग्रामीणों ने हाथी को कुएं में गिरा हुआ पाया. गांववालों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मृत हाथी को कुएं से बाहर निकाला.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.