राजस्थान के जयपुर से डबल मर्डर की घटना सामने आई है. आरोपी मृतक के घर में बात करने के लिए आया था. आरोपी ने आते ही पति-पत्नी के सिर पर गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों की शिकायत के आधार पर एक नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
जयपुर के सदर थाने के जोतवाड़ा गांव की शांति कॉलोनी में रहने दंपत्ति की घर में घुसकर एक नामजद आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक राजूराम मीणा और आशा मीणा परिवार के साथ शांति कॉलोनी के एक मकान में रहते थे. दोनों पास की ही एक कुर्ती फैक्ट्री में काम करते थे. पुलिस की जांच में सामने आया है कि शुक्रवार की सुबह उन्हीं के साथ काम करने वाला मोनू नाम का व्यक्ति उनके घर पहुंचा. आरोपी ने जरूरी बात करनी है कहकर एक अन्य सदस्य को घर के बाहर भेज दिया.
दंपत्ति की गोली मारकर की हत्या
इसके बाद आरोपी ने राजूराम और आशा के सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटना के कुछ देर बाद मृतक राजूराम का भाई घर पहुंचा तो उसके पैर तले जमीन खिसक गई. मृतक के भाई ने देखा कि भाई और भाभी जमीन पर चित पड़े हुए है. घर में चारों ओर खून ही खून फैला हुआ है. इसके बाद आनन-फानन में परिवार के लोग और पड़ोसी दोनों के लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद आशा को मृत घोषित कर दिया.
सिर में लगी थी गोली
वहीं, राजूराम मीणा को एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी भर्ती कराया, लेकिन बाद में उनकी भी मौत हो गई. मृतकों की एक्स रे रिपोर्ट में सामने आया है कि दोनों के सिर में गोली फंसी हुई थी. पुलिस ने नामजद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी तीन मोबाइल नंबर चलाना था, जिसमें से दो मोबाइल नंबर पहले से बंद थे. वहीं, एक नंबर की आखिरी लोकेशन दौसा ट्रेस की गई है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.