जम्मू-कश्मीर में वंदे भारत ट्रेन रियासी में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चेनाब ब्रिज से गुजरी. यहां पर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल पूरा कर लिया गया है. यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) पर स्थित है. पिछले हफ्ते उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) के पर इसका ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया गया था.
ये ट्रायल रन कटरा-बडगाम रेलवे ट्रैक पर किया गया था. इस ट्रेन में कुल 18 डिब्बे हैं. जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में रेलवे की बेहतर कनेक्टिविटी को बनाने के लिए बहुत सारी रेवले लाइन बिछाई जा रही है. ऐसे में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज से ट्रेन का संचालन रेलवे बोर्ड के लिए सफलता की बात है.
कश्मीर घाटी के लिए खास वंदे भारत ट्रेन
इस वंदे भारत ट्रेन को ‘कश्मीर स्पेशल’ बनाया गया है. रेलवे की ओर से वंदे भारत ट्रेन को बनाने से पहले कश्मीर घाटी के मौसम को ध्यान में रखा गया है. ये वंदे भारत ट्रेन यात्रियों के लिए काफी किफायती और उनके सफर को आसान भी बनाएगी.
वंदे भारत ट्रेन के जरिए अब कटरा से बनिहाल की दूरी को 90 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. गणतंत्र दिवस के दिन कश्मीर घाटी को ये तोहफा दिया जाएगा. इस ट्रेन से सफर करने वाले कश्मीर के जन्नत का नजारा देख सकेंगे. ऊंचे पहाड़ों के बीच से ये ट्रेन 160 की स्पीड से गुजरेगी. उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रूट पर ये रेलसेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
माइनस तापमान में फर्राटे से दौड़ेगी
कश्मीर घाटी में ये ट्रेन -30 डिग्री तापमान में भी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी. इस ट्रेन के फर्राटेदार दौड़ने के लिए इसमें हवाई जहाज के भी कुछ फीचर्स को जोड़ा गया है. खास तरीके से डिजाइन की गई इस ट्रेन के शीशे पर कभी भी बर्फ नहीं जमेगी, जिससे विजिबिलिटी में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.