70 साल का दूल्हा तो 62 की दुल्हन, शादी के बंधन में बंधेंगे डेनियल और अन्नम्मा; कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?
कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती, कोई शख्स किसी भी उम्र में पसंद आ जाए कुछ पता नहीं, फिर ये प्रेमी जोड़े उम्र और समाज के बंधनों से मुक्त हो जाते हैं… प्यार की एक ऐसी ही कहानी छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर में भी सामने आई है. यहां 70 वर्षीय एक बुजुर्ग ने दूल्हा और 62 वर्षीय एक महिला ने दुल्हन बनने की अर्जी प्रशासन को दी है.
दरअसल, ढलती उम्र में अकेले जीवन बिता रहे 70 वर्षीय के टैंक डेनियल और 62 वर्षीय अन्नम्मा जोसेफ ने एक-दूसरे का सहारा बनने का निर्णय लिया. ये अब अपने रिश्ते को एक नाम भी देने जा रहे हैं. दोनों ने अपने वकीलों की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर विशेष विवाद अधिनियम के तहत शादी के बंधन में बंधने की अर्जी डिप्टी कलेक्टर को दी है. 70 वर्षीय के टैंक डेनियल जगदलपुर के जामगुड़ा में रहते हैं. उनके दो बच्चे भी हैं. बच्चे अपने जिंदगी में अब व्यस्त हैं.
मेट्रिमोनियल साइट पर हुई मुलाकात
कुछ महीने पहले ही के टैंक डेनियल की मुलाकात एक मेट्रिमोनियल साइट के जरिए 62 साल की अन्नम्मा जोसेफ से हुई थी. दोनों की बातचीत होने के बाद अन्नम्मा जोसेफ केरला से के टैंक डेनियल से मुलाकात करने जगदलपुर आ गईं. यहां दोनों ने बातचीत की और फिर उम्र के बंधनों को तोड़ने का फैसला करते हुए शादी करने का फैसला किया.
अन्नमा जोसेफ की पहली शादी से 3 बच्चे
अन्नमा जोसेफ बताती हैं कि उनकी पहली शादी से तीन बच्चे हैं. बच्चों की शादी हो चुकी है. शराबी पति से उन्होंने तलाक ले लिया था, जिसके बाद से वह अकेले ही अपना जीवन व्यतीत कर रही थीं. दोनों ही शादी के निर्णय से पहले अपने-अपने बच्चों को इसकी जानकारी दी. दोनों के इस उम्र में एक-दूसरे का सहारा बनने के निर्णय का स्वागत बच्चों ने भी किया, जिसके बाद वकील के माध्यम से शादी की अर्जी देने पहुंच गए. फिलहाल इनकी अर्जी डिप्टी कलेक्टर के पास पड़ी है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.