ब्रेक फेल होने से अचानक पलटा ट्रक, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, सीसीटीवी में कैद हुई घटना मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jan 24, 2025 मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में राखड से भरा बलकर वाहन ब्रेक फेल होने की वजह से पलट गया, घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें कार चालक व बाईक सवार बाल – बाल बचते नजर आ रहे हैं। मूंदी में संत सिंगाजी थर्मल पावर से राखड भरकर खंडवा की ओर जाते समय गुरुवार रात्रि को बलकर के अचानक ब्रेक फेल हो गए। इससे वाहन रिवर्स आकर नगर परिषद के बाल उद्यान में पलट गया। ट्रक को रिवर्स आते देख ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। यह भी पढ़ें गंभीर महिला अपराधों के 75 प्रतिशत से ज्यादा केस में बच… Jan 24, 2025 इंदौर में भाजपा विधायक बोले- मास्टर प्लान में 104 के बजाय 80… Jan 24, 2025 महेश्वर में कैबिनेट बैठक, एमपी के 17 धार्मिक नगरों में शराब… Jan 24, 2025 इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, बड़ा हादसा टल गया। घटना के समय रोड़ पर एक बाइक चालक बाल-बाल बच गया। उद्यान में कुछ दूरी पर युवक टहल रहे थे। वाहन पलटने से नगर परिषद की तार फेंसिंग, पेड़-पौधे एवं जमीन पर लगे ब्लॉक क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। बलकर वाहन चालक ने बताया नगर परिषद के सामने अचानक ब्रेक फेल होने से वाहन रिवर्स आया और पलट गया। घटना के बाद नगर परिषद के कर्मचारी भी पहुंचे और थाने में मौखिक शिकायत की है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.