सिवनी में सेड़ नदी पुल के नीचे मिला अज्ञात युवक का शव, फैली सनसनी मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jan 24, 2025 मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में लखनादौन और घूमा थाना सीमा में सेड़ नदी पुल के नीचे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। अज्ञात युवक का शव मिलने की जानकारी लगते ही लखनादौन थाना और घूमा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर मोटरसाइकिल भी लावारिस हालत में मिली है। हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल को लेकर पुलिस जांच कर रही है। यह भी पढ़ें हरदा में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने पिया कीटनाशक, इलाज के… Jan 25, 2025 शहडोल में मामा ने सगे भांजे को मारा तीर, तड़प – तड़प… Jan 25, 2025 बैतूल में जन्मदिन मना कर लौट रहे दो दोस्तों की बाइक को… Jan 25, 2025 वहीं पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का खुलासा हो सकेगा, पुलिस युवक के बारे में भी पता लगा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि यह युवक वार्ड क्रमांक तीन का रहने वाला है और सब्जी का कारोबार करता था। लखनादौन थाना पुलिस का कहना है कि युवक के बारे में अभी पता लगाया जा रहा है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.