अशोकनगर में जमीन के विवाद में चली तलवार, युवक की तीन उंगलियां कटी मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jan 23, 2025 अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में आने वाले बहादुरपुर थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में चचेरे भाइयों ने एक युवक पर तलवार से हमला कर दिया, आपको बता दें कि युवक की हाथ की तीन उंगलियां कट गई है और परिजन तत्काल घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर इलाज के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया, यह घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र की है। घटना बुधवार देर रात की है युवक पर उसके ही चचेरे भाइयों ने अंधेरे में तलवार से हमला कर दिया था। यह भी पढ़ें गंभीर महिला अपराधों के 75 प्रतिशत से ज्यादा केस में बच… Jan 24, 2025 इंदौर में भाजपा विधायक बोले- मास्टर प्लान में 104 के बजाय 80… Jan 24, 2025 महेश्वर में कैबिनेट बैठक, एमपी के 17 धार्मिक नगरों में शराब… Jan 24, 2025 शैलेंद्र अपने खेत में स्थित बाड़े पर सो रहा था। तभी तलवार लेकर चचेरे भाई राघवेंद्र, कल्लू और विजय पहुंच गए थे। तीनों ने शैलेंद्र पर तलवार से हमला कर दिया, शैलेंद्र ने अपना हाथ आगे किया तो उसकी उंगली कट गई शैलेंद्र की चीख सुनकर अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। बताया जा रहा है की जमीन के बंटवारे को लेकर यह विवाद चल रहा है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.