महाराष्ट्र में जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बीच कई यात्री ट्रेन से कूद गए. इसी दौरान दूसरी ओर से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी, जिसकी चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस परांडा रेलवे स्टेशन के पास थी. तभी मोटरमैन ने ब्रेक लगाया तो पहियों से चिंगारियां निकलने लगीं. इससे अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है. देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई और यात्री ट्रेन से कूदने लगे.
रेल हादसे पर यूपी के सीएम ने जताया दुख
पुष्पक ट्रेन हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि पुष्पक ट्रेन हादसा बहुत दुखद और हृदयविदारक है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों का समुचित उपचार कराया जाए. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
नासिक के डिवीजनल कमिश्नर ने क्या कहा?
नासिक के डिवीजनल कमिश्नर प्रवीण गेदम ने एएनआई को बताया, पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री ट्रैक पर थे. तभी कर्नाटक एक्सप्रेस बगल के ट्रैक से गुजर रही थी, कई यात्री इसकी चपेट में आ गए. हम मौके पर हैं. एडिशनल एसपी, एसपी, कलेक्टर और अन्य अधिकारी भी पहुंच रहे हैं. हम डीआरएम और रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं. 8 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं. रेलवे की अतिरिक्त बचाव वैन और रेलवे एंबुलेंस को मौके पर भेजा जा रहा है. प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.