आम जनजीवन से जुड़ी सभी उपकरण बिजली आधारित होते जा रही हैं. ऐसे में आधुनिकता के इस दौर में पर्यावरण को संरक्षित करना बहुत मुश्किल का काम है. इस बीच झारखंड के बोकारो जिला की रहने वाली दीपक देवी नामक महिला ने पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भरता की अद्भुत मिसाल पेश की है. दीपक देवी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा
बोकारो जिला के चास की रहने वाली लगभग 58 वर्षीय दीपक देवी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के तहत सौर ऊर्जा उत्पादन के जरिए बिजली पर आत्मनिर्भरता को कम करने के साथ-साथ आम जनजीवन पर पड़ने वाली आर्थिक बोझ का भी हल निकाल लिया है. दीपक अब सौर ऊर्जा उत्पादन कर अपनी घर की बिजली की जरूरत को पूरी कर रही हैं .
दृढ़ संकल्प बदौलत मिली अलग पहचान
दीपक देवी को उनकी सकारात्मक सोच और दृढ़ संकल्प बदौलत एक अलग पहचान मिली है. साथ ही साथ उनके पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भरता की अद्भुत मिसाल पेश कर वह अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायी भी बन गई है. उनके इसी उत्कृष्ट सोच और कार्य के लिए के लिए आगामी 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
झारखंड बोकारो जिला के चिरा चास की रहने वाली महिला दीपक देवी को राष्ट्रपति भवन के ” एट होम ” कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया. सोलर पैनल के जरिए ऊर्जा बचत करने वाली महिला दीपक देवी अन्य महिलाओं को भी सोलर पैनल के जरिए बिजली की जरूरत को पूरी करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक रूप से बचत का भी सुझाव दे रही हैं.
अपने घर की छत पर लगवाया है सोलर पैनल
महिला दीपक देवी ने अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाया है. इस सोलर पैनल के माध्यम से वह हर महीने बिजली की बचत करने के साथ-साथ ,आर्थिक रूप से भी उन्हें फायदा पहुंच रहा और वह अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित कर रही हैं. महिला दीपक देवी को राष्ट्रपति के हाथों गणतंत्र दिवस के अवसर पर एट होम कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित किए जाने और सम्मानित किए जाने से की सूचना से पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.