नीरज चोपड़ा ने की शादी, ओलंपिक चैंपियन ने इस लड़की के साथ लिए 7 फेरे खेल By Nayan Datt On Jan 19, 2025 भारत के ओलंपिक चैंपियन सुपरस्टार नीरज चोपड़ा ने नए साल में अपने फैंस को एक शानदार और हैरान करने वाला तोहफा दिया है. जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा ने अपने जिंदगी में नए अध्याय की शुरुआत कर ली है. जी हां, नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. वो एक से दो हो गए हैं. उनके जीवन की एक नई पारी की शुरुआत हो गई है. यह भी पढ़ें भारत ने जीता पुरुष खो-खो वर्ल्ड कप का खिताब, फाइनल में नेपाल… Jan 19, 2025 CT के लिए टीम इंडिया पर मंथन, किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह? Jan 18, 2025 विराट कोहली को लगी चोट, इंजेक्शन तक लेना पड़ा, रणजी ट्रॉफी… Jan 17, 2025 Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.