कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के सुरक्षा में तैनात जवान ने की खुलेआम फायरिंग, पुलिस लाइन में जमकर मचाया उत्पात छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Jan 19, 2025 रायगढ़ : पुलिस लाइन में एक पुलिस के जवान के द्वारा हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जवान ने पारिवारिक विवाद के चलते गुस्से में आकर हवाई फायरिंग कर दी। जवान का नाम रमेश यादव है। वह पिछले तीन दिनों से खरसिया विधायक उमेश पटेल की सुरक्षा में तैनात था। यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के इन 6 शहरों में कम्प्रेस्ड बायोगैस संयंत्र की… Jan 19, 2025 छत्तीसगढ़: मेडिकल कॉलेज के वॉशरुम में मिला कैमरा, टॉयलेट गई… Jan 19, 2025 छत्तीसगढ़ में स्थित केशलापाठ पहाड़.. महाभारत काल के बकासुर… Jan 19, 2025 बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम वह ड्यूटी से ऊर्दना पुलिस लाइन स्थित अपने घर लौटा था। इस दौरान परिवार के साथ किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। गुस्से में आकर जवान ने हवाई फायरिंग कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। मामले में पुलिस ने जवान की राइफल जप्त कर ली है। आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.