मध्य प्रदेश के जबलपुर में गुरू-शिष्य के रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना हुई है. यहां एक टीचर अपने दो साथियों के साथ एक छात्रा के घर में घुसा और उसके साथ दरिंदगी करने के बाद उसे जहर पिला दिया.इस दौरान आरोपियों ने छात्रा के साथ बुरी तरह मारपीट भी की. इस घटना में छात्रा की मौत हो गई है. परिजनों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस ने छात्रा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला जबलपुर जिले के कटंगी थाना क्षेत्र में बम का गांव का है.
पुलिस को दिए शिकायत में छात्रा के परिजनों ने बताया कि आरोपी गांव के ही स्कूल में सरकारी शिक्षक रमाकांत यादव है. वह अपने साथियों छोटू ठाकुर, मनीष यादव और रानू ठाकुर के साथ मिलकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. ये सभी आरोपी गांव के ही है और लंबे समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहे थे. कहा कि बेटी की शिकायत पर आरोपी को कई बार समझाया भी गया. बावजूद इसके, आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए.
छात्र को खुद अस्पताल ले गए आरोपी
परिजनों के मुताबिक वारदात वाले दिन ये सभी आरोपी जबरन उनके घर में घुसे और उसके साथ मारपीट और दरिंदगी की. इसके बाद आरोपियों ने उनकी बेटी को कोई जहरीला पदार्थ पिला दिया. इसके बाद आरोपी खुद उनकी बेटी को अस्पताल भी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की तलाश में दबिश तेज कर दी गई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक अभी तक इस मामले में दुष्कर्म की बात साफ नहीं हुई है. इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उधर, घटना के बाद से ही ग्रामीणों में खूब आक्रोश है. ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रॉयल कराने और आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.