राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की तरफ से शनिवार को राजधानी पटना में आयोजित किए गए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए. इन फसलों में तेजस्वी यादव अब पार्टी के सबसे बड़े नेता होंगे यानी तेजस्वी यादव अब आरजेडी के सबसे पावरफुल नेता होंगे. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में संगठन के चुनाव को लेकर कई तरह के फैसले लिए गए.
बता दें कि शनिवार को पटना में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक में लालू प्रसाद यादव सहित पार्टी के आला नेता और वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे.
बैठक की तस्वीर राष्ट्रीय जनता दल के फेसबुक अकाउंट पर शेयर की गयी है. इस तस्वीर के पास लिखा गया है ओजस्वी तपस्वी! यशस्वी तेजस्वी!!
लालू यादव के समान तेजस्वी को मिले अधिकार
मिली जानकारी के अनुसार पार्टी ने तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. अभी तक पार्टी की तरफ से तमाम मंचों पर सबसे प्रमुख चेहरे के रूप में नजर आने वाले तेजस्वी यादव अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समान अधिकार के मालिक होंगे. यानी तेजस्वी प्रसाद यादव अब लालू प्रसाद की तरह पार्टी में कोई भी बड़ा फैसला ले सकते हैं. यह फैसला हर किसी के लिए मान्य होगा.
मिली जानकारी के अनुसार पार्टी में अब तेजस्वी यादव को किसी भी बड़े राजनीतिक फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया है. तेजस्वी यादव अगर किसी भी तरह का कोई फैसला लेंगे तो उसमें पूरी पार्टी की सहमति होगी.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुए ये फैसले
वहीं, पार्टी सूत्रों से ही मिली जानकारी के अनुसार बैठक में कई निर्णय भी लिए गए. कई प्रस्तावों पर भी मुहर लगे. बताया गया कि पार्टी में जल्द ही संगठनात्क चुनाव कराए जाएंगे.
आगामी 21 जून को प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए राज्य परिषद की मीटिंग आयोजित की जाएगी जबकि पांच जुलाई को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए राष्ट्रीय अधिवेशन को आयोजित किया जाएगा.
बता दें कि तेजस्वी यादव फिलहाल बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं और साथ ही पार्टी के आला नेता हैं. आरजेडी की ओर से उन्हें पार्टी के चेहरे के रूप में पेश किया जाता है. हाल में लोकसभा चुनाव में वह पार्टी की ओर से एकमात्र ऐसे नेता थे, जिन्होंने पूरे राज्य में चुनाव प्रचार किया था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.