दिल्ली में चुनाव प्रचार के बीच सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. शनिवार को आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता परवेश वर्मा के कथित गुंडों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया. उनकी कार पर पत्थर फेंके गए. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल पर यह हमला उस समय किया गया जब वो नई दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार कर रहे थे. दावा किया जा रहा है कि गुंडों से लोकल लोगों की भी झड़प हुई. स्थानी लोगों ने बीच बचाव किया और कथित गुंडों को भगाया भी.
आम आदमी पार्टी ने कथित हमले का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया है. पार्टी ने कहा है कि बीजेपी हार की डर से बौखलाई हुई है. बीजेपी ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर यह हमला करवाया है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी उम्मीदवार परवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते हुए समय केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की है ताकि वो चुनाव प्रचार न कर सकें. पार्टी ने कहा कि इस कायराना हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं है. दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी.
बीजेपी ने केजरीवाल पर दो युवकों को कार से कुचलने का लगाया आरोप
दूसरी तरफ बीजेपी का दावा है कि उनके कार्यकर्ता पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई. घटना के बाद बीजेपी नेता परवेश वर्मा लेडी हार्डिंग अस्पताल में घायल कार्यकर्ताओं से मिलने भी पहुंचे हैं. पवरेश वर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर घटना का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को टक्कर मारी थी. दोनों को लेडी हार्डिंग अस्पताल लाया गया है. हार सामने देखकर लोगों की जान की कीमत ही भूल गए हैं.
सवाल पूछती जनता पर @ArvindKejriwal ने अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को मारी टक्कर ।दोनों को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले कर गए हैं । हार सामने देखकर लोगों की जान की क़ीमत ही भूल गए । मैं हॉस्पिटल जा रहा हूँ । pic.twitter.com/IntWoqMCDP
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) January 18, 2025
दरअसल, अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने इस सीट से पूर्व सांसद परवेश वर्मा को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने इस सीट से संदीप दीक्षित को टिकट दिया है. नई दिल्ली वो सीट है जहां से केजरीवाल चुनाव लड़ते रहे और जीत भी हासिल करते रहे हैं, लेकिन इस बार मुकाबला टक्कर के साथ-साथ त्रिकोणीय भी नजर आ रहा है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.