सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक दंपति ने ठंड से बचने के लिए आग जलाई थी। सिगड़ी पर आग जलाना दंपति को भारी पड़ गया, दम घुटने से पति की मौत हो गई वहीं पत्नी का अभी इलाज चल रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच की जा रही है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सिद्धि खुर्द की है यहां लक्ष्मण कुशवाहा बीती रात घर के अंदर सिगड़ी जलाकर आग ताप रहे थे।
इसके बाद पति – पत्नी को नींद आ गई। सुबह जब परिजनों ने जागने का प्रयास किया और दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया, अंदर लक्ष्मण कुशवाहा व पत्नी माया अचेत अवस्था में पड़े थे। आनन – फानन में दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने लक्ष्मण को मृत घोषित कर दिया।
जबकि पत्नी माया को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि 10 दिन के अंदर सिंगरौली जिले में यह दूसरी घटना है, जब घर में आग जलाकर तापते समय मौत हुई है। इसके पहले बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंदवाली के एक ढाबे में काम करने वाले दो बच्चों की मौत हुई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.