MP का अनोखा स्कूल…चौथी-पांचवीं की छात्राओं पर स्कूल खोलने और छोटे बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा…दो टीचर दोनों ही रहती हैं गायब
मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला में शिक्षा प्रणाली की पोल खोलता एक मामला सामने आया है, जहां टीचर अनुपस्थित रहते हैं और चौथी-पांचवीं क्लासों के बच्चे छोटी क्लासों के बच्चों को पढ़ाते हैं। मामला जिले के बिछिया विकास खंड के खुलबा ई जी एस स्कूल का है। मामला सामने आने के बाद संकुल प्रिंसिपल ने टीचर को नोसिट जारी किया है।
लापरवाही का ये बड़ा मामला खुलबा ई जी एस स्कूल का है जहां 10:15 से 11 बजे तक कोई शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचा जबकि इस स्कूल में दो शिक्षिकाएं पदस्थ हैं। जब बच्चों से इस बारे में जानकारी ली तो बच्चों ने बताया कि हम लोग ही स्कूल खोलते हैं बच्चों को भी पढ़ाई कराते हैं।
बच्चे ही स्कूल में झाडू लगाते हैं और स्कूल का ताला खोल कर साफ सफाई करते हैं। इस मामले में संकुल प्राचार्य सुधीर पटेल का कहना है कि उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी मैं इस मामले को अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराउंगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.