बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में बाघ और तेंदुए की दहशत के बीच वन परिक्षेत्र किरनापुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम हिर्री में सैकड़ो ग्रामीण खूंखार बंदरो के आतंक से परेशान है। बंदरों की दहशत ऐसी की ग्रामीणों ने 17 जनवरी की दोपहर 1 बजे लांजी- रजेगांव मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। जिस से वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी और आवागमन अवरूद्ध होने से यात्री परेशान दिखाई दिए।
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त खूंखार बंदरो ने पिछले 20 दिनों में दर्जनों महिला एंव पुरुषों को बुरी तरह से घायल किया है। जिसकी अनेको बार वन विभाग किरनापुर से शिकायत की गई। लेकिन आज दिनाक तक वन विभाग ने किसी भी तरह से बन्दरो को पकड़ने का प्रयास नहीं किया जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं।
मजबूरी में हमे हिर्री में लांजी-रजेगांव मुख्य मार्ग पर चक्काजाम करना पड़ा है। चक्काजाम की जानकारी लगते ही मौके पर कार्तिकेय जैसवाल SDM किरनापुर एंव अंजुल अयंक मिश्रा SDOP लांजी अपने दल बल के साथ मौका स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए समझाइस दी कि जल्द ही आपकी इस समस्या का निवारण वन विभाग की मदद से कर दिया जाएगा। आप लोग सड़क से हट जाइए ग्रामीणों ने भी उक्त अधिकारियों की समझाइश और आश्वासन पर अपने आधा घण्टे के चक्काजाम से अवरुद्ध हुई सड़क को खाली कर दिया है। फिलहाल अब आवागमन सुचारू रूप से चालू हो चुका है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.