बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला होने के 3 दिन बाद भी आरोपी पुलिस को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें पूरे मुंबई में जांच कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर इस मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सैफ पर हमले के बाद आरोपी पूरे मामले पर नजर रखना चाहता था.
एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें हमलावर ने घटना को अंजाम देने के बाद कपड़े बदल लिए ताकि उसे कोई कपड़ों से पहचान न सके. इसके बाद वह सुबह 7 बजे बांद्रा स्टेशन के पास दिखाई दिया. 2 घंंटे बाद 9 बजे उसने दादर स्टेशन के पास एक दुकान से हेडफोन खरीदा.
क्यों खरीदा हमलावर ने हेडफोन?
सैफ पर हमले की खबर सुबह 8 बजे तक जंगल में आग की तरह फैल चुकी थी. हर किसी को इस हमले की जानकारी थी. इस बात की जानकारी भी कि आरोपी फरार है.
पुलिस को शक है कि हमलावर ये लगातार जानना चाहता था कि इस वारदात के बारे में पुलिस क्या कर रही है? या मीडिया को कितना और क्या कुछ पता है. इसके लिए वो मोबाइल इंटरनेट और सोशल मीडिया पर सैफ से जुड़ी खबरों को लाइव देखना और सुनना चाहता था.
लेकिन भीड़-भाड़ में न्यूज देखने पर आस-पास के लोगों का उसपर ध्यान जा सकता था. इससे उसकी मुश्किलें बढ़ सकती थीं. इसलिए वह एक हेडफोन खरीदना चाहता था, ताकि बिना किसी को भनक लगे अपने और सैफ के बारे में न्यूज देख सके.
फरार होने की फिराक में हमलावर
पुलिस को शक है कि आरोपी हमलावर हेडफोन खरीदने के बाद किसी दूसरे इलाके में चला गया है. वह लगातार मुंबई से बाहर जाने की कोशिश कर रहा है. इसके साथ ही केस जुड़ा अपडेट लेने के लिए वह लगातार न्यूज देख रहा है. सैफ पर हमले से जुड़ी पुलिस की जांच में अब तक जो शुरुआती तथ्य मिले हैं, उसने इस केस और भी ज्यादा उलझा दिया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.