हर किसी का सपना होता है कि इस भाड़-दौड़ भरी जिंदगी को रिटायरमेंट के बाद सुकून से जिया जाए. इसके लिए लोग लंबे समय तक प्लानिंग भी करते हैं. सपका सपना होता है कि वे रिटायमेंट के बाद केवल घूमें, बुजुर्गों के इसी सपने को मॉरीशस के राष्ट्रपति साकार करने जा रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने दुनिया भर के रिटायर लोगों को इनवाइट किया है. जिसकी जानकारी उन्होंने एक इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए दी है.
राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल ने इंस्टाग्राम पर में रिटायरमेंट वीजा पर चर्चा करते हुए नज़र आए, जिसमें कई तरह के लाभ दिए जाते हैं. इसके लिए आपको मॉरीशस के बैंक खाते में हर महीने कम से कम 1,500 अमेरिकी डॉलर (1.25 लाख रुपये) या सालाना 18,000 अमेरिकी डॉलर (14.9 लाख रुपये) की एकमुश्त राशि जमा करनी होगी.
किन लोगों के लिए ये रिटायरमेंट वीजा?
रिटायरमेंट वीजा उन लोगों के लिए है. जिन्होंने अपना पेशेवर करियर पूरा कर लिया है, और वे जिंदगी में बदलाव, बेहतर जलवायु या कम जीवन-यापन लागत की तलाश कर रहे हैं. इसे एक लंबी छुट्टी के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन इसमें कुछ शर्तें भी हैं. जिसमें यह भी शामिल है कि आप देश में किसी भी कंपनी के साथ काम नहीं कर सकते हैं. आप केवल घूम और आराम कर सकते हैं.
रिटायर लोगों के लिए विदेश में रहकर बेहतर लाइफ स्टाइल में रहने का सपना होता है. इसी को देखते हुए ये वीजा लाया गया है. रिटायरमेंट वीज़ा, उन लोगों के लिए है जो विदेश में बसने और अपने रिटायरमेंट के साल बिताने का प्लान बना रहे हैं. ये वीज़ा आम तौर पर कम से कम एक साल के लिए वैध रहता है.
क्या है इस वीजा की शर्तें
- रिटायरमेंट वीजा की कुछ शर्तें हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद ही ये आपको मिल सकता है. पहली शर्त के मुताबिक आपकी उम्र 50 साल से ऊपर होनी चाहिए.
- इच वीजा के लिए आपको ये साबित करना होगा कि आप फाइनेंसियल स्टेबिल है या नहीं, इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे. जो जीवन-यापन के खर्चों को पूरा करने के लिए पर्याप्त हो.
- आपके पास अपनी हेल्थ को लेकर एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस होना चाहिए.
- अगर ये वीजा लेना चाहते हैं तो आपका किसी भी तरह का कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं होना चाहिए.
- इसके साथ ही आपको वीजा लेने से पहले ही ये क्लियर करना होगा कि आप कहां रहेंगे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.