लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में कार्रवाई की. इस दौरान लगभग 18 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही दो अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया.
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि कप्तान सिंह यादव व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार के ग्राम-बक्कास में शेखनापुर व चिलौला के मध्य लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी. इसके अलावा मनमोहन सिंह, अतुल चैरसिया और अन्य द्वारा ग्राम-बक्कास में लगभग आठ बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था.
पुलिस फोर्स की ली गई मदद
प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे, जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता सुरेंद्र द्विवेदी द्वारा प्राधिकरण पुलिस और स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई गई.
लखनऊ में चल रहा एलडीए का बुलडोजर
इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गई सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल, बिजली के खंभे और भूखण्डों के डिमार्केशन के लिए ईंट से किए गए चिनाई आदि के कार्य को ध्वस्त कर दिया गया. बता दें कि बीते कुछ समय से लखनऊ विकास प्राधिकरण एक्शन में नजर आ रहा है. शहर भर में अवैध प्लाटिंग को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, जहां-जहां बिना नक्शा पास कराए भूमि पर कब्जा कर अवैध प्लाटिंग की जा रही है, वहां-वहां एलडीए अपना बुलडोजर चला रहा है.
इसके साथ ही एलडीए खाली पड़े प्लॉटों से भी मेंटेनेंस वसूलने की सोच रहा है. दरअसल, लखनऊ में कई इलाकों में लोगों ने प्लॉट लेकर छोड़ दिए हैं. उनमें कहीं पर कूड़ा डंप किया जा रहा है तो कहीं पर पानी भरा हुआ है. ऐसे में आसपास रहने वाले लोगों को खासा परेशानी हो रही है. बीते दिनों गोमती नगर विस्तार में रहने वाले लोगों ने इसकी शिकायत भी एलडीए की जनता अदालत में की थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.