कलेक्टर साहब आपको क्या ठंड नहीं लगती क्या…हमारी तो कुल्फी बन जाती है…नन्हें बच्चों का वीडियो खूब हो रहा वायरल
इंदौर : मालवा निर्माण के मौसम में अचानक जबरदस्त परिवर्तन देखने को मिल रहा है। आज सुबह से ही सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए हैं। सुबह से कोहरा और बादल युक्त मौसम बना हुआ है। ऐसे में छोटे बच्चे जो स्कूल जाते हैं, उन्हें ठंड में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी बीच दो बच्चों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे स्कूल में छुट्टियां करने को लेकर कलेक्टर से रिक्वेस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।
बच्चे उनसे पूछ रहे हैं – कलेक्टर साहब आपको ठंड नहीं लगती क्या? आगे बच्चों ने कहा कि स्कूल जाने पर हमारी तो कुल्फी बन जाती है।
अत्यधिक ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी या समय में परिवर्तन किए जाने को लेकर इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि अभी वर्तमान में हम ठंड की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अभी ठंड डबल डिजिट में है 10 डिग्री से नीचे नहीं गया है पर शाम तक हम ठंड का आकलन करेंगे। अगर 12 से 10 डिग्री सेंटीग्रेड के नीचे अगर जाता है ऐसी स्थिति में स्कूल के टाइमिंग में या छोटे बच्चों की स्कूल की छुट्टी की घोषणा की जा सकती है। शाम तक अध्ययन करेंगे उसी के बाद निर्णय लिया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.