सैफ अली खान पर हुए हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. एक आदमी उनके घर घुसता है, उन पर चाकू से वार करता है और फिर वहां से फरार हो जाता है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी की तलाश कर रही है. सैफ के घर के स्टाफ ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने दो पन्नों की FIR दर्ज की है.
सैफ अली खान पर हमले वक्त उनके घर में क्या-क्या हुआ, FIR कॉपी से इसकी जानकारी सामने आई है. सैफ के घर की स्टाफ नर्स एलियामा फिलिप ने बताया कि वो रात के 2 बजे के करीब अचानक कोई आवाज सुनकर जाग जाती हैं. उन्होंने बाथरूम का दरवाजा खुला दिखा और लाइट भी जल रही थी. पहले उन्हें लगा कि सब नॉर्मल है, लेकिन फिर उन्होंने किसी की परछाई देखी, जिसके बाद उन्हें समझ आया कि कुछ गड़बड़ है.
हमला करने वाले ने दी थी धमकी
कुछ समय बाद एक आदमी बाथरूम से बाहर निकलकर एलियामा की तरफ आता है और धमकी देते हुए कहता है कि कोई भी आवाज नहीं करेगा और नहीं बाहर जाएगा. एलियामा के मुताबिक उसके हाथ में एक हेक्सा ब्लेड और एक लकड़ी का टुकड़ा था. एलियामा ने उससे पूछा कि क्या चाहिए उसे, तो उसने कहा कि पैसा. एलियामा ने उसके बाद पूछा कितने पैसे चाहिए, तो उसने जवाब दिया एक करोड़.
सैफ अली खान ने दिखाई बहादुरी
उसके बाद सैफ अली खान कमरे में आते हैं. आरोपी उनपर हमला कर देता है. उस दौरान सैफ को गर्दन, कंधे, पीठ और कलाई पर चोटें आती है. खून बहन के बाद भी सैफ ने बहादुरी दिखाई और फैमिली की हिफाजत की. उसके बाद परिवार के लोग ऊपर के कमरे में चले गए. जब तक स्टाफ के लोग मदद के लिए आए, हमलावर वहां से फरार हो चुका था.
ये जानकरी FIR कॉपी से सामने आई है. इसके अलावा ऐसी भी जानकारी है कि उसके बाद सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान वहां आते हैं और फिर वो उन्हें लीलावती अस्पताल लेकर जाते हैं. अस्पताल उनके घर से दो तीन मिनट की दूर पर ही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.