प्रदेश में तीसरी बार गिरेगा मावठा.. इन हिस्सों में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड के बीच होगी बारिश, 30 से ज्यादा जिलों में अलर्ट जारी
भोपाल। दिल्ली सहित उत्तर भारत में ठंड का असर जारी है। पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं अपना कहर ढा रही हैं,तो वहीं कई राज्य शीतलहर और कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज और कल के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में बात करें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के चलते बारिश होने की संभावना है। मध्यप्रदेश में जनवरी में तीसरी बार मावठा गिरेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में जनवरी में तीसरी बार मावठा गिरेगा। अगले 2 दिन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत प्रदेश के आधे हिस्से में 2 दिन बारिश होने के आसार हैं। इसके बाद 17 जनवरी से फिर ठंड बढ़ेगी। आज भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, श्योपुर समेत 34 जिलों में मौसम बदला रहेगा। इससे पहले सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा भी देखने को मिला। बता दें कि, प्रदेश में 15 और 16 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने असर दिखेगा।
भोपाल समेत कई शहरों में रात के पारे में गिरावट भी दर्ज की गई है। भोपाल में 5.4 डिग्री, जबलपुर में 6.6 डिग्री, ग्वालियर में 8.4 डिग्री, उज्जैन में 8.5 डिग्री और इंदौर में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सबसे ठंडा सीहोर रहा। यहां टेम्प्रेचर 3.2 डिग्री, शाजापुर के पास गिरवर में 3.9 डिग्री, राजगढ़ में 4.6 डिग्री, पचमढ़ी में 4.7 डिग्री, नौगांव-कल्याणपुर में पारा 5 डिग्री दर्ज हुआ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.