आंध्र प्रदेश में कॉक फाइट काफी मशहूर है. यहां पर मकर संक्रांति के मौके पर लोग अपने मुर्गों की लड़ाई कराते हैं. इस कॉक फाइट का आयोजन बड़े लेवल पर किया जाता है. इसी एक कॉक फाइट ने शख्स को एक करोड़ का मालिक बना दिया, जहां कॉक फाइट पर एक करोड़ रुपये का दांव लगाया गया और विजेता ने एक करोड़ 25 लाख रुपये जीत लिए.
इसी बीच पश्चिम गोदावरी जिले में भी एक बड़ी कॉक फाइट का आयोजन किया गया. इस कॉक फाइट में दांव बहुत बड़ा था. वेंकटरमैया ने मुर्गों की लड़ाई पर 1.25 करोड़ रुपये का दांव लगाया. एक करोड़ रुपये के इस दांव को लेकर सोशल मीडिया पर पिछले 10 दिनों से चर्चा थी. इसमें गुडीवाड़ा प्रभाकर राव का मोर मुर्गा और रंगपुरम रत्तैया का रसंगी मुर्गा मैदान में उतरा था.
लोगों में दिखा भारी उत्साह
आयोजकों ने 25 लाख रुपये की लागत मुर्गों की लड़ाई में लगाई. इस कॉक फाइट को देखने के लिए अलग-अलग राज्यों के सट्टा शाही भी आए. लोगों की भारी भीड़ इस दौरान देखी गई. शुरुआत से लेकर आखिर तक मुर्गों की लड़ाई को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह रहा. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि लोगों ने इस फाइट को खूब एंजॉय किया. गुडीवाड़ा प्रभाकर राव मोर मुर्गे ने रंगपुरम रत्तैया का रसंगी मुर्गे को हरा दिया और विजेता बनकर अपने मालिक को करोड़पति बना दिया.
1500 से ज्यादा कॉक फाइट
इसके बाद स्टेज पर जीती हुई टीम ने खूब जश्न मनाया. मकर संक्रांति के मौके पर आंध्र प्रदेश के गोदावरी में नारियल के बागानों, आम के बागों में लगभग 1500 से ज्यादा मुर्गों की लड़ाइयों (कॉक फाइट) का आयोजन किया गया. इसके साथ ही कई जगह बड़ी कॉक फाइट्स की स्थापना की गई. लाइव स्ट्रीमिंग और एलईडी स्क्रीन पर कमेंट्री वाले स्टेडियमों की तरह कॉक फाइट्स ने हलचल मचा दी. कॉक फाइट की परंपरा सालों से चलती आ रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.