उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में श्रद्धालुओं से रुपये लेकर दर्शन कराने के कैस में पुलिस की जांच जारी है। इधर कुछ अन्य कर्मचारियों द्वारा भी रुपये के लेनदेन संबंधी ऑडियो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इस मामले से एक बार फिर मंदिर के प्रशासकीय महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। ऑडियो, वीडियो की जानकारी प्रशासक अनुकूल जैन तक भी पहुंची है, उन्होंने इसकी जांच मंदिर की सुरक्षा अधिकारी प्लाटून कमांडर हेमलता पटीदार को सौंपी है।
15 आरोपित शामिल हैं
महाकाल मंदिर में दिसंबर माह में भक्तों से रुपये लेकर भगवान महाकाल के दर्शन कराने का संगठित अपराध करने वाले कर्मचारियों की पूरी गैंग पकड़ी गई थी। इनमें कम्प्यूटर ऑपरेटर से जिला सहायक सत्कार अधिकारी बना अभिषेक भार्गव, मंदिर में दर्शन व्यवस्था प्रभारी राकेश श्रीवास्तव, आईटी प्रभारी राजकुमार सिंह सहित करीब 15 आरोपित शामिल है।
सामने आए थे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन
पुलिस ने पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेज दिया है। जांच में कर्मचारियों के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सामने आए थे। इनमें से कुछ कर्मचारियों के पास आय से अधिक संपत्ति भी है। पुलिस अब इनकी संपत्ति के मामले में जानकारी जुटा रही है।
ईडी को सौंपा था मामला
इसके बाद यह मामला ईडी को सौंपा जाएगा। इस मामले में अभी तहकीकात चल ही रही है और सोमवार को लेनदेन के कुछ नए ऑडियो, वीडियो सामने आए हैं। इनमें सुरक्षाकर्मी एक दूसरे पर रुपये के लेनदेन के आरोप लगा रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.