खेत में काम कर रहा था किसान अचानक आ गया बाघ, 100 मीटर तक घसीटा, हुई मौत पंजाब By Nayan Datt On Jan 15, 2025 छिंदवाड़ा। जंगलों के आसपास रहने वाले लोगों को आए दिन आदमखोर जंगली जानवर अपना निबाला बना रहे हैं। एक दिन पहले ही बिछुआ क्षेत्र में एक बाघ ने चरवाहे पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। और मंगलवार को फिर खेत मे काम कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद ग्रामीण भयभीत हैं। यह भी पढ़ें शादी में शराब-डीजे को करें ना और जीते 21 हजार रूपये, इस… Jan 9, 2025 पंजाब: 14 महीने-11 मर्डर और एक नारंगी दुपट्टा… सीरियल किलर… Dec 29, 2024 पंजाब में पुलिस चौकी को दहलाया, अब UP में एनकाउंटर…कौन थे… Dec 23, 2024 एसडीओ प्रमोद ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि पेंच नेशनल पार्क से सटे कान्हा रेंज के ग्राम तिलका पहाड़ निवासी किसान गुलाब बेन्डे अपने खेत में काम कर था। तभी अचानक बाघ ने किसान पर हमला कर दिया । जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं वन विभाग मुआवजा प्रकरण तैयार कर रहा है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई है। वहीं वन विभाग ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है। और रात के समय ग्रामीणों को अकेले नहीं निकलने और सतर्क रहने की हिदायत दी है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.