रायसेन। राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के जमुनिया घाटी सिलवानी पर दोपहर में डीजल से भरा टैंकर पलट गया। बताया जा रहा है कि यह सड़क हादसा टैंकर के ब्रेक फेल हो जाने के बाद घटित हुआ। सिलवानी थाना पुलिस के टीआई जेपी त्रिपाठी से मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल से सिलवानी की ओर आ रहा डीजल टैंकर पलट कर धराशाई हो गया। सिलवानी थाना अंतर्गत सिलवानी भोपाल सड़क मार्ग पर भोपाल से सिलवानी की ओर आ रहा डीजल टैंकर पलट जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर में ब्रेक फेल हो जाने से असंतुलित होकर डीजल टैंकर जमुनिया घाटी पर पलट गया।
जिसमें सड़क पर डीजल फैल गया और ड्राइवर कंडक्टर दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं। लेकिन टैंकर पलटने से डीजल टैंकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर धराशाई हो गया है। मौके पर पुलिस पहुंची। ज्ञातव्य है कि जमुनिया घाट के अंधे मोड़ पर आए दिन वाहन पलटते हैं। और कई लोगों को हादसे में अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है तो कुछ वाहन चालक जिंदगी भर का दर्द झेल रहे हैं।
नागरिकों ने कई दफा इस अंधे मोड़ को सीधा करने की मांग की है। इसके बावजूद भी प्रशासन मोड़ को सीधा नहीं करा रहा है। अगर जिम्मेदार आला अफसरों ने इस मामले में गंभीरता से ध्यान नहीं दिया तो किसी रोज जमुनिया घाटी पर कोई बड़ा सड़क हादसा घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.