बिहार के पूर्णिया जिले में प्रेम विवाह को लेकर दो पक्ष आमने सामने हैं और माहौल गर्म है. वजह है दोनों पक्ष के लोगों का अलग-अलग समुदाय से होना. वहीं घटना से गुस्साए एक समुदाय के सैकड़ों लोगों ने दूसरे समुदाय के लड़के के घर को आग के हवाले कर दिया. घटना जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के कुंआरी पंचायत के दुद्धीभीट्टा गांव की है, जहां मो. मोजिब अंसारी द्वारा बरदेला गांव की दूसरे समुदाय की एक युवती को भगा कर शादी कर ली गई.
वहीं कोर्ट में 164 के बयान में जैसे ही लड़की ने लड़के के साथ रहने की इच्छा जताई, सैकड़ों लोगों ने लड़के के घर पर हमला करते हुए आग के हवाले कर दिया गया. वहीं घटना की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. घटना के बाद दोनों प्रेमी युगल जान बचाने के लिए फरार हैं.
बताया जाता है कि धमदाहा के दुद्धीभीट्टा गांव निवासी मो. मोकबिल के 23 वर्षीय पुत्र मोजिब अंसारी का प्रेम प्रसंग बरदेला निवासी एक दूसरे समुदाय की लड़की से कई महीनों से चल रहा था. फिर अचानक 31 दिसंबर को मोजिब लड़की को लेकर गायब हो गया, जिसके अपहरण का केस थाने में दर्ज कराया गया. वहीं पुलिस लड़की की बरामदगी के लिए जगह-जगह छापेमारी करने लगी.
मुस्लिम समुदाय के लोग घर छोड़कर भागे
धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने लड़की को बरामद कर कोर्ट में 164 का बयान कराया, जहां लड़की ने अपनी मर्जी से युवक के साथ जाने की बात कही और बताया कि दोनों ने शादी कर ली है और अब अपने पति के साथ रहना चाहती है. वहीं कोर्ट ने लड़की को जैसे ही युवक के सुपुर्द किया, वहां से 40 किलोमीटर दूर लड़की के गांव वालों ने लड़के के गांव दुद्धीभीट्टा में हमला बोल दिया. बड़ी संख्या में हमला होने से मुस्लिम समुदाय के लोग घर छोड़कर फरार हो गए.
घटना को लेकर पीड़ित फातमा बीबी ने बताया कि गांव में बड़ी संख्या में ग्रामीण हमारे घरों के पास जमा हो गए. वे लोग पशुओं की खरीद और बिक्री का कार्य करते हैं. अचानक 200 से 300 की संख्या में लोगों ने उन लोगों के घरों पर हमला बोल दिया. बड़ी संख्या में हमला होने पर गांव के सभी लोग जान बचाने के लिए खेत की तरफ भाग गए. वहीं उपद्रवियों ने घर में घुसकर सारे सामान को तोड़ डाला और घर को तहस-नहस करने के बाद घरों में आग लगा दी. साथ ही कई मवेशी को खोलकर अपने साथ लेकर चले गए.
गांव में भारी पुलिस बल तैनात
आगजगी की इस घटना में शराफत अंसारी, सैय्यद अंसारी एवं हामिद अंसारी के घरों को आग के हवाले कर दिया गया. घटना को लेकर एसडीपीओ संदीप गोल्डी के नेतृत्व में धमदाहा, भवानीपुर और मीरगंज की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. घटना की सूचना पर हिंदू समुदाय के नेताओं का गांव का दौरा शुरू हो गया है. दोनों पक्षों में अभी भी तनाव बरकरार है. पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि दोनों बालिग हैं. लड़की अपनी मर्जी से रह रही है. अगर इसमें कोई व्यवधान उत्पन्न करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.