जेड-मोड़ टनल के उद्घाटन पर दिखी उमर-मोदी की केमिस्ट्री, जानें क्यों बिफरी पीडीपी

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में जेड-मोड़ टनल के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच दिखी केमिस्ट्री ने राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज कर दी है. उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने और लोगों को अपने प्रतिनिधि चुनने का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने सीमावर्ती इलाकों में कनेक्टिविटी सुधारने और शांति बहाल करने के मोदी सरकार की कोशिशों की तारीफ की. इस पूरे घटनाक्रम पर कई राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी.

पुर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने उमर पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 2003 में जब अटल बिहारी वाजपेई ने श्रीनगर का दौरा किया था, तब उन्होंने मुफ्ती साहब के शांति के दृष्टिकोण पर विश्वास दिखाया था. लेकिन आज, उमर अब्दुल्ला, जिनकी पार्टी के पास 50 विधायक हैं. उन्होंने ने दिल्ली के 2019 के एकतरफा फैसलों को स्वीकारते हुए केंद्र के एजेंडे को सामान्य बनाने की कोशिश की है.

विपक्ष ने उमर को आड़े हाथ लिया

टनल के उद्घाटन पर उमर अब्दुल्ला की टिप्पणियां उनके बदले हुए राजनीति के तरीके को बताती है. उमर की तारीफों ने विपक्ष को असहज कर दिया है. जबकि यह टनल कनेक्टिविटी में सुधार लाएगी, पीडीपी और अन्य विपक्षी दलों का कहना है कि दिलों की दूरियां खत्म करने की आवश्यकता अभी बाकी है. उमर पर बीजेपी के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाते हुए विपक्ष ने उन्हें आड़े हाथ लिया.

क्या कह रहें कश्मीरी नेता?

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने उमर अब्दुल्ला की सराहना करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों, खासकर कांग्रेस और पीडीपी, को उमर से सीख लेनी चाहिए. वहीं, जेडीयू जम्मू-कश्मीर के प्रमुख जीएम शाहीन ने उमर के बयान को जनादेश का समर्पण करार देते हुए कहा कि उन्होंने लोगों के बीच हार और निराशा का माहौल पैदा किया है.

दूसरी ओर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता इमरान नबी डार ने पीडीपी और अन्य दलों पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें अपने शासनकाल में किए गए कामों का आत्ममंथन करना चाहिए. वहीं, पीडीपी नेता वहीद पारा ने कहा कि टनल का निर्माण स्वागत योग्य कदम है, लेकिन कश्मीर की सबसे बड़ी समस्या सड़कों की नहीं बल्कि दिलों की दूरी है. उमर साहब आज वही बातें कर रहे हैं जो बीजेपी कहती रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     संभल में हिंदू परिवारों को वापस मिली जमीन, 47 साल पहले भगाए गए थे; 10 हजार स्क्वायर फीट पर था कब्जा     |     चुनाव नियमों में संशोधन मामला: जयराम रमेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई     |     सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली तो क्या करेंगी पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर?     |     IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग, फोटोग्राफी में मास्टर; हरियाणा का छोरा कैसे बन गया गोरख बाबा?     |     अंबानी, हनी सिंह, पंत…स्टीव जॉब्स की पत्नी ही नहीं, ये हस्तियां भी हैं निरंजनी अखाड़े की शिष्य     |     आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर EC करे कार्रवाई… शाहदरा में राघव चड्ढा ने निकाला रोड शो     |     जयपुर की वो जगह, जहां मिलता है भारत के हर कोने का खाना; मसाले से है कनेक्शन     |     आपके खून-पसीने की कमाई…क्राउड फंडिंग के जरिए 40 लाख का चंदा मिलने पर क्या बोले सिसोदिया     |     दिल्ली कांग्रेस ने जारी की नई लिस्ट, मुंडका से धर्मपाल तो ओखला से अरीबा खान को टिकट     |     दारोगा के घर पर लुटेरी दुल्हन का ‘राज’, अब तक 4 को बनाया शिकार; कैसे खुली पोल?     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें