मध्य प्रदेश के भोपाल में चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने एक मंदिर से मां लक्ष्मी की चांदी की मूर्ति चुरा ली. आरोपी महिला एक फिजियोथैरेपिस्ट है. पुलिस ने महिला के घर से मूर्ति बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची. पुलिस की पूछताछ में महिला ने चोरी की हैरान करने वाली वजह बताई है.
महिला ने पुलिस को बताया कि एक जमाने में करोड़पति रहे परिवार पर आर्थिक संकट आया तो उसे किसी तांत्रिक ने माता लक्ष्मी जी को रूठ जाने की बात कही. घर में दोबारा समृद्धि लाने के लिए चांदी से निर्मित लक्ष्मी जी के पूजन का उपाय बता दिया. इसी को लेकर महिला फिजियोथैरेपिस्ट निजी अस्पताल परिसर में बने मंदिर से चांदी की मूर्ति ही चुरा लाई.
मूर्ति चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हो गई कैद
मंदिर से चांदी की मूर्ति चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. महिला अपना चेहरा ढक मूर्ति ले जाती हुई वीडियो में नजर आ रही थी. अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर मिसरोद थाना पुलिस ने 42 वर्षीय मोनिका चेलानी को पकड़ा और करीब 60 हजार रुपए कीमत की मूर्ति जब्त की.
खास बात यह है कि महिला मंदिर से मूर्ति चोरी करने के लिए कार से पहुंची थी. मंदिर से कुछ दूरी पर उसने अपनी कार खड़ी की थी. मंदिर से मूर्ति चुराकर सीधे अपनी कार तक पहुंची और घर ले गई. पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त ली है.
पुलिस को महिला ने बताई चोरी की वजह
पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसके पिता अशोक चेलानी मंडीदीप में फैक्ट्री चलाते थे. शहर की गोल्डन सिटी की पॉश कॉलोनी में करोड़ों रुपए कीमत के मकान थे. लेकिन कुछ समय पहले ही उनकी धन संपदा खत्म हो गई. पिछले चार-पांच साल में उनकी फैक्ट्री ओर मकान बिक गए. अब वह किराए के मकान में आ गए. उन्हें एक तांत्रिक ने बताया कि लक्ष्मी जी के रूठने से ऐसा हो रहा है. चांदी की लक्ष्मी जी का पूजन करोगी तो वापस घर में समृद्धि लौट आएगी.
पुलिस के मुताबिक, मोनिका फिजियोथैरेपी का काम करती थी. उसे नर्मदापुरम रोड स्थित मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल परिसर में बने मंदिर में चांदी की मूर्ति रखी होने की जानकारी थी. गुरुवार शाम उसने मौका देखकर मंदिर से मूर्ति चुरा ली. लेकिन चोरी करते हुए वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इस आधार पर पुलिस उस तक पहुंच गई.
क्या बोले पुलिस अफसर?
मिसरोद थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदोरिया ने बताया कि सागर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सामने कैंपस में श्री राम मंदिर है. गुरुवार शाम को मंदिर में पूजा करने के लिए पंडित विजेंद्र शर्मा पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर के अंदर रखी लक्ष्मी जी की चांदी की मूर्ति नहीं है. इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमें एक महिला मंदिर के अंदर आती हुई दिखी, जो हाथ में छोटे बॉक्स लिए दिख रही थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.