महाराष्ट्र के अमरावती में एक फैक्ट्री के अंदर 100 से ज्यादा महिलाओं को जहर देने का मामला सामने आया है. महिलाओं की तबीयत बिगड़ने के बाद हंगामा हो गया. जिसके बाद महिलाओं को आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. महिलाओं को पानी या नाश्ते में जहर जैसा कोई पदार्थ देने की आशंका है. जिसकी वजह से महिलाओं की तबीयत बिगड़ी और उन्हें पेट दर्द, उल्टियां, मतली जैसे लक्षण दिखाई देने लगे.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला अमरावती के नंदगांव पेठ में स्थित गोल्डन फाइबर कंपनी का है. इस कंपनी में 100 से ज्यादा महिलाओं की कंपनी के अंदर अचानक तबीयत बिगड़ गई. सभी महिलाओं को गंभीर हालत में अमरावती जिला हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. सभी का इलाज चल रहा है. पीड़ित महिलाओं ने बताया है कि कंपनी के नाश्ते में या फिर पानी में जहर जैसा कुछ मिला हो सकता है जिसकी वजह से सबकी तबीयत बिगड़ी है.
महिलाओं ने बताया कि कंपनी में करीब 700 महिलाओं काम करती हैं. महिलाओं को सुबह करीब 9 बजे से ही मतली आना, उल्टियां होने और पेट दर्द जैसे लक्षण दिखाई दे रहे थे. कंपनी संचालकों की लापरवाही की हद तो तब हो गई जब इतनी सारी महिलाओं की तबीयत बिगड़ने के बाद भी उन्हें कंपनी से बाहर नहीं जाने दिया बल्कि वहीं पर डॉक्टर बुलाकर उनका इलाज कराया गया. कुछ महिलाओं को कंपनी से छुट्टी दे दी गई.
मनसे पदाधिकारी ने की पहल
स्थानीय मनसे के पदाधिकारी ने इस पूरे मामले में पहल की. उन्हें इस बात की जानकारी लगी कि कंपनी के अंदर जहर देने जैसे हालात बने हुए हैं. जिन महिलाओं को छुट्टी दी गई थी उनके जरिए यह बात फैल गई. मनसे पदाधिकारी तुरंत कंपनी में गए और पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद बाकी महिलाओं को भी जिला हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. कुछ महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है. उन्होंने कंपनी के मालिक पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.