दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी में कड़ी टक्कर मानी जा रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने लगातार दूसरे दिन बीजेपी के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. पार्टी ने शनिवार को बीजेपी के खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. आप की ओर से बीजेपी पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिए शिकायत में AAP ने बीजेपी पर झूठे वीडियो के जरिए भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. आम आदमी पार्टी ने शिकायत में कहा है कि बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक झूठा वीडियो साझा किया जिसमें गड्ढों वाली सड़कों को दिल्ली का बताया गया जबकि वास्तव में वे हरियाणा के फरीदाबाद की हैं. संजय सिंह का कहना है यह अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करने की कोशिश है.
BJP झूठ के सहारे नैया पार करना चाहती है- संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के शिकायत पत्र में कहा गया है कि, ‘बीजेपी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक झूठे वीडियो के माध्यम से गलत सूचना फैला रही है, जिसमें दिल्ली की सड़कों की हालत दयनीय दिखाई गई है. हालांकि, यह उजागर हो चुका है कि वीडियो में दिखाई गई सड़क वास्तव में हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित है.’ पत्र में बीजेपी के दिल्ली के सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ से किए गए पोस्ट के स्क्रीनशॉट संलग्न हैं, जिनमें कथित वीडियो साझा किए गए हैं.
इससे पहले आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हरियाणा की खराब सड़कों को दिल्ली का बताने को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ के सहारे अपने नैया पार करना चाहती है. आप पार्टी और अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने के लिए बीजेपी खराब सड़कों की वीडियो दिल्ली की बता रही है. यह आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करने की कोशिश है. चुनाव आयोग को इसपर खुद संज्ञान लेना चाहिए.
‘चुनावी प्रक्रिया की अखंडता के लिए भी खतरा’
चुनाव आयोग को दिए शिकायत पत्र में आम आदमी पार्टी का कहना है कि इस तरह का कृत्य झूठे प्रचार-प्रसार पर रोक लगाने वाली आदर्श आचार संहिता का ‘घोर उल्लंघन’ है. साथ ही इसे चुनावी प्रक्रिया की अखंडता के लिए भी खतरा बताया है. इससे एक दिन पहले अरविंद केजरीवाल मे मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखी थी. इसमें फर्जी वोट बनवाने को लेकर शिकायत की गई थी.
आम आदमी पार्टी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123(4), भारतीय न्याय संहिता की धारा 340 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 के तहत बीजेपी के खिलाफ शिकायत की है. साथ ही भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.