छतरपुर। ठगों की नजर हर आदमी की जेब पर है, ऐसे में अब वे नित नए तरीके अपना रहे हैं। मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले की विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में ठगी का नया तरीका सामने आया है। यहां ठग दुकानों के सामने अपने क्यूआर कोड चिपका देते हैं।
दुकानों में चिपकाए अपने क्यूआर कोड
कई दुकानदारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो हजारों रुपये का ट्रांजेक्शन दुकानदारों के खातों में न होते हुए ठगों के खाते में पहुंच गया। शिकायत पर खजुराहो थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो रात को ठग दुकानों के क्यूआर कोड पर अपने कोड चिपकाते दिखे।
झांसी से पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने उत्तर प्रदेश के झांसी से एक आरोपित को पकड़ा है। उसके पास से क्यूआर कोड वाले स्टीकर भी जब्त किए गए हैं। खजुराहो में रात के समय दुकानों के सामने क्यूआर कोड चिपकाकर ठगी के शिकार दुकानदार पुलिस के पास पहुंचे थे।
ठग के खाते में जा रहे थे ग्राहकों के दिए पैसे
पीड़ितों का उनका कहना था कि जब उनकी दुकान के बाहर लगे क्यूआर कोड पर ग्राहकों ने स्कैन कर पैसा भेजा तो वह उनके खाते में नहीं आया, जब ऐसा सिलसिलेवार बढ़ता गया तो उन्होंने स्कैनर कोड की जांच की। पता चला कि उनका क्यूआर कोड बदल दिया गया है।
क्यूआर कोड बदलता सीसीटीवी में दिखा
कुछ दुकानदारों ने सीसीटीवी फुटेज देखे तब एक व्यक्ति दुकानों के सामने क्यूआर कोड चिपकाता देखा गया। पुलिस ने जांच में यूपीआइ नंबर चेक किया गया और आरोपित छोटू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। वह झांसी जिले के गुरसराय थाना क्षेत्र के गांव आमली का रहने वाला है।
खजुराहो के एसडीओपी शशांक जैन ने बताया कि जांच की जा रही है। इसमें अन्य आरोपितों के भी सम्मिलित होने की आशंका है। दुकानदारों को भी क्यूआर कोड को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.