बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली सभी के निशाने पर रहे. इस सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा. सीरीज के बीच ही विराट के टेस्ट करियर को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई गई. अटकलें यह भी है कि विराट के बिना टीम इंडिया जून 2025 में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा कर सकती है लेकिन फिलहाल इस पर फैसला अभी नहीं हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि विराट कोहली के लिए अगले 2 महीने बेहद अहम हो सकते हैं. माना जा रहा है कि टीम इंडिया में कोहली के भविष्य की तस्वीर चैंपियंस ट्रॉफी पर निर्भर करेगी. इसके बाद ही बीसीसीआई कोई बड़ा फैसला लेगी.
विराट के साथ ही रोहित पर भी होगा फैसला
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने शनिवार को एक बैठक करके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के प्रदर्शन की समीक्षा की. इस दौरान रोहित और कोहली के भविष्य को लेकर भी चर्चा की गई लेकिन दोनों दिग्गजों को लेकर कोई बड़ा फैसला नहीं लिया गया है. फिलहाल बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों के प्रदर्शन को देखना चाहती है इसके बाद ही विराट और रोहित के करियर पर कोई फैसला लिया जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों का प्रदर्शन अच्छा ना रहने पर बीसीसीआई रोहित और विराट के खिलाफ कड़े कदम उठा सकती है.
रोहित से बेहतर स्थिति में है विराट
टीम इंडिया फरवरी और मार्च में दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी. इंग्लैंड में दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज होगी. इसमें विराट के खेलने की उम्मीदें रोहित शर्मा से ज्यादा है. ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों में सिर्फ 31 रन बना पाए थे और उनकी कप्तानी भी निराशाजनक रही थी. विराट का बल्ला भी खामोश रहा लेकिन रोहित के मुकाबले वे ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे. हालांकि उन्होंने रोहित से दो मैच ज्यादा खेले थे. कोहली ने पांच मैचों की 9 पारियों में 190 रन बनाए थे. उनके बल्ले से एक शतक भी निकला था लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से ही उनके इंग्लैंड के दौरे की दिशा तय होगी.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अहम रहेगी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज
चाहे रोहित और विराट के लिए चैंपियंस ट्रॉफी अहम रहेगी लेकिन इससे ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज में भी दोनों पर सबकी निगाहें टिकी होगी. रोहित और विराट का इस सीरीज में खेलना तय है. क्योंकि इसके ठीक बाद चैंपियंस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में खेली जाएगी इसके जरिए विराट और रोहित को तैयारियों का मौका तो मिलेगा ही साथ ही वे बुरे फॉर्म के बीच खुद को साबित करने की दिशा में एक कदम और बढ़ा देंगे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.