बेसिक सी ब्लू या ब्लैक कलर की जींस तो हर लड़की की वार्डरॉब में होती है. हालांकि, कई बार हम सेम कपड़े पहनकर बोर हो जाते हैं और उन्हें रीस्टाइल करने के बारे में सोचते हैं. मगर कई बार सेम कपड़ों को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करना मुश्किल काम लगता है. अगर आप भी सेम जींस और टॉप कैरी करके बोर हो गई हैं, लेकिन पुरानी जींस और टॉप से कुछ नया लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ते आर्टिकल आपके लिए है.
दरअसल, अपनी बेसिक जींस-टॉप लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना हैं. सबसे पहली बात ये कि आपको अपने लुक के अनुसार फुटवियर कैरी करनी है और उसका आपने लुक के साथ कलर कोर्डिनेशन मैच होना चाहिए. तो आईये जानते हैं कि आप बेसिक जींस के साथ अपने ऑवरऑल को स्टाइलिश कैसे बना सकती हैं.
स्टाइलिश लुक के लिए बेस्ट हैं ये टिप्स
अपने सही साइज के बारे में जानिए: जींस हमेशा फिटिंग की होनी चाहिए. इसलिए सही साइज की जींस को ही अपनी वार्डरॉब में जहः दीजिये. अगर आपकी जींस जरा भी टाइट या लूज होगी तो इससे आपका लुक खराब हो सकता है.
सही अंडरगारमेंट्स चुनिए: अगर आपके अंडरगारमेंट्स सही नहीं होंगे तो आपके जींस-टॉप की फिटिंग भी अच्छी नहीं आएगी. इसलिए अपने अंडरगारमेंट्स का चुनाव सही तरीके से करिए. स्किन कलर के अंडरगारमेंट्स काफी हद तक काम आसान कर देते हैं. साथ ही, अपने साइज का खास ख्याल रखिये. अगर अंडरगारमेंट्स सही साइज के नहीं होंगे तो इससे आपका ऑवरऑल खराब हो जाएगा.
सही ढंग से ऐक्सेसरीज करना है जरूरी: अपनी ड्रेस के साथ आप ऐक्सेसरीज में क्या कैरी कर रही हैं, ये आपके ऑवरऑल लुक को बनाने या बिगाड़ने का काम करता है. ऐक्सेसरीज कैरी करते समय आपको एक बात ये भी ध्यान में रखनी है कि आप उसमें कम्फ़र्टेबल हों. इसके अलावा आप अपना लुक जितना मिनिमल रखेंगी, आप उतनी स्टाइलिश दिखेंगी.
फुटवियर: जब लुक को बनाने या बिगाड़ने की बात आती है तो कभी भी फुटवियर को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. नाइट आउट के लिए हाई हील्स पहनें, ब्रंच के लिए आप वाइट कलर के स्नीकर्स पहन सकती हैं. ध्यान रहे कि आपको अपनी ड्रेस के अनुसार ही फुटवियर कैरी करनी है.
मिनिमल लुक है बेस्ट: चाहे मेकअप हो या फिर ज्वेलरी, अगर आप मिनिमल लुक ऑप्ट करती हैं तो इससे आप क्लासी लगेंगी. एक बात हमेशा ध्यान रखिये कि स्टाइलिश दिखने के लिए आपको कभी भी तीन कलर्स से ज्यादा कुछ भी कैरी नहीं करना है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.