भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में आने वाले फूप थाना क्षेत्र में भदाकुर गांव में रविवार को दो पक्षों में विवाद हो गया और हवाई फायरिंग हुई जिससे गांव में अफरा – तफरी मच गई। घटना का कारण बबूल के पेड़ की डाली काटना बताया जा रहा है आरोपी मौके से फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी बीच सड़क पर खड़ा होकर फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भदाकुर गांव में रहने वाले रंजीत और श्रीकृष्ण के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है।
विवाद का कारण रंजीत की छत से श्री कृष्ण के खेत में खड़े बबूल के पेड़ की डाली आ रही थी। रंजीत के परिवार ने बबूल की डाली अपनी तरफ से काट दी। जिससे दोनों के बीच विवाद बढ़ गया घटना रविवार की है और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, इस दौरान फायरिंग हो गई। श्री कृष्ण कुल्हाड़ी लेकर आए थे और उनका बेटा कट्टा लेकर आ गया, इस दौरान रंजीत बाल – बाल बच गए फायरिंग के चलते गांव में दहशत का माहौल है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.