झारखंड की राजधानी रांची में चोरों ने वारदात का नया तरीका अख्तियार किया है. अब यहां चोर सूट-बूट और टाई लगाकर आ रहे हैं और दिन दहाड़े वारदात कर फरार हो जा रहे हैं. ऐसी ही एक घटना रांची के वीवीआईपी इलाके में शामिल गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड स्थित एक अपार्टमेंट में हुई है. यहां चोरों ने एक प्रतिष्ठित ठेकेदार के घर में घुसकर दिन दहाड़े 30 लाख की नगदी और जेवर आदि पार कर दिए हैं. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चोरों का गेटप देखकर पुलिस भी हैरान है. फिलहाल पुलिस चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक गोंदा थाना क्षेत्र में रहने वाले ठेकेदार यशवंत सिंह के घर में चोरी हुई है. उन्होंने पुलिस को दिए शिकायत में बताया है कि वारदात के वक्त वह अपनी साइट पर थे. वहीं उनकी पत्नी घर में ताला लगाकर आसपास में ही किसी काम से गई थीं. इस बीच दो लोग उनके घर पहुंचे और ताला तोड़ कर 30 लाख रुपए से भी अधिक का माल उड़ा लिया. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये दोनों चोर देखे जा सकते हैं. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी है. इस फुटेज में दोनों चोर कारपोरेट अधिकारियों की तरह सूट बूट और टाई लगाए हुए हैं.
एक महीने तीसरी बड़ी वारदात
ठेकेदार की शिकायत पर गोंदा थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है. वहीं डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. बता दें कि राजधानी रांची में एक महीने के अंदर लगातार तीसरी बड़ी चोरी की वारदात हुई है. इससे पहले रांची के रातू थाना क्षेत्र में 26 दिसंबर 2024 को 14 लाख की लूट हुई थी. फिर 30 दिसंबर 2024 को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के घर के पास गोली मारकर बदमाशों ने 13 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था.
झारखंड में अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
वहीं अब राजधानी रांची के वीवीआईपी इलाकों में से एक कांके रोड में 30 लाख रुपए से से अधिक की चोरी को अंजाम दिया है. लगातार हुई यह तीनों घटनाएं राजधानी में कानून व्यवस्था की हालत बताने के लिए काफी हैं. दरअसल हाल ही में सीएम हेमंत सोरेन ने अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का दावा किया था. उन्होंने कहा कि अपराधियों और रिश्वत खाने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होगी. हालांकि अब तक हुए अपराधों में उनका दावा महज कागजी ही साबित हुआ है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.