इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले दिनों दो पार्षदों का विवाद जमकर सामने आया था जिसमें वॉर्ड पैसा के पार्षद कमलेश कालरा के घर कुछ असामाजिक तत्वों ने घर में घुसकर जमकर विवाद किया था और बेटे का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था जिसके बाद यह पूरा मामला तूल पकड़ता गया और सामाजिक स्तर पर इस पूरी घटना का विरोध होने लगा इस पूरे मामले में कालरा एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर आरोप लगाते रहे कि उन्होंने ही यह आरोपी भेजे थे जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इसमें कुछ लोगों को गिरफ़्तार भी किया।
वहीं शनिवार को जीतू ने अपनी प्राथमिक सदस्यता और एमआईसी की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया जिसके बाद भाजपा ने उसे पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया और महापौर पुष्यमित्र भार्गव एमआईसी ले ली इस पूरे मामले में कमलेश कालरा ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए ख़ुशी ज़ाहिर की और कहा कि वह संगठन की इस कार्रवाई से ख़ुश हैं लेकिन उन्होंने एक बात और कही कि जीतू यादव के ख़िलाफ़ पुलिस मुक़दमा दर्ज करें और उसे गिरफ़्तार कर जेल भेजा जाए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.