मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने शुक्रवार को कांग्रेस की बैठक में मुस्लिमों का मुद्दा उठाया. इस दौरान मसूद ने कहा कि मुस्लिम लीग को मुसलमानों ने खत्म किया. जब बीजेपी के लोग मुसलमानों को टारगेट करते हैं, तो हमारे लोग चुप हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि देश का माहौल जिस दिशा में ले जाया जा रहा है, उसमें हमें कड़े फैसले लेने की जरूरत है. देश में हिंदू-मुस्लिम का माहौल बनाया जा रहा है. बीजेपी हिंदुत्व की बात करती है और हम उसके प्लेटफॉर्म पर खेलने लगते हैं, तो आप खेलिए, लेकिन आप हमेशा हारेंगे.
वहीं कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने आरिफ मसूद के इस बयान का समर्थन किया है. बैठक में फूल सिंह बरैया ने कहा कि यह सत्य है कि अगर कांग्रेस बीजेपी की पिच पर खेलेगी, तो वह कभी नहीं जीतेगी. हमें अपनी पिच पर खेलना होगा.
अंबेडकर का विचार और संविधान हमारी पिच
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर का विचार और संविधान हमारी पिच है और बीजेपी यहां हमसे मुकाबला नहीं कर सकती. आरिफ मसूद के बयान पर फूल सिंह बरैया ने कहा कि उन्होंने सही कहा कि हम गलत तरीके से उनकी पिच पर खेल रहे हैं और अक्सर हारते रहे हैं.
कांग्रेस नेताओं के खिलाफ खोला मोर्चा – बीजेपी
वहीं इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कांग्रेस की बैठक बाबा साहेब आंबेडकर और संविधान पर थी. मगर ये सिर्फ कहने भर के लिए थी, बैठक में तो मुस्लिम तुष्टिकरण की बात हुई और इससे कांग्रेस के एजेंडे साफ है. इस दौरान विधायक आरिफ मसूद ने सभी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया की सभी मुस्लिमों के पक्ष में खड़े होने से डरते हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.