मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवा दिवस के मौके पर राज्य के नाम एक संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से प्रदेश के डेढ़ करोड़ युवा विकास को नई गति प्रदान करेंगे. सीएम यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश, देश और दुनिया का सबसे युवा प्रदेश है. हमारा प्रयास है कि युवा शक्ति मिशन के तहत यहां के बच्चे विकास की नई उंचाइयां हासिल करें.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के जो युवा आई.टी. और अन्य प्रोफेशनल योग्यता रखते हैं, उन्हें उनकी क्षमता, योग्यता और दक्षता के आधार पर प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं को दूर दराज जाने की अब कोई दरकार नहीं.
4 लाख करोड़ से अधिक के निवेश की संभावना
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 16 जनवरी को 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होने वाली है. अभी तक 6 इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में चार लाख करोड़ से अधिक का निवेश आने वाला है जिससे 3 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.
पीएम मोदी के नेतृत्व में बढ़ा देश और मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा 16 जनवरी को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सभी विभाग रोजगार की संभावनाओं के आधार पर निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अपने-अपने विषय-विशेष पर प्रेजेंटेशन देंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बढ़ते मध्यप्रदेश और आगे बढ़ते देश के साथ हमारी तरुणाई कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ें.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.