मध्य प्रदेश में एक ओर जहां शासन-प्रशासन बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान की तरफ जोर दे रहा है. वहीं राजगढ़ जिले के पचोर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. राजगढ़ जिले के बलबटपुरा कालोनी के पास कचरे के ढेर में एक नवजात बच्ची गंभीर अवस्था में घायल मिली है. बच्ची का पहले गला रेतकर, उसे कचरे के ढेर में फेंक दिया था. इलाके के लोगों ने जब नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर में देखा, तो वह हैरान रह गए. उन्होंने तुरंत पुलिस की इस बात सूचना दी.
राजगढ़ में एक नवजात बच्ची गंभीर रूप से घायल हालत में कूड़े के ढेर मिली है. बच्ची को देखते ही स्थानीय लोगों ने इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी. मामले की जानकारी होते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस नवजात बच्ची को पचाेर अस्पताल ले गई, जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज बच्ची के मां-बाप की तलाश शुरू कर दी है.
बच्ची के शरीर पर मिले 3 घाव
पुलिस को बच्ची के शरीर पर तीन घाव मिले है. साथ ही बच्ची के गले को धारदार हथियार से काटा हुआ था. पुलिस का कहना है कि अब नवजात बच्ची की हालत ठीक है. लोगों का कहना है कि परिवार ने बच्ची को मृत समझकर कपड़े में बांधकर फेंक दिया था, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि बच्ची जिंदा है. पुलिस के मुताबिक, जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. फिलहाल बच्ची का इलाज जिला अस्पताल के NICU में चल रहा है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बच्ची के गले को धारदार हथियार से काट कर उसकी हत्या करने की कोशिश की गई थी, लेकिन बच्ची अब ठीक है. पुलिस कूड़े के ढेर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.