अहमदाबाद: क्लास में जाते समय 8 साल की बच्ची को आया हार्ट अटैक, स्कूल में ही हो गई मौत; CCTV में कैद हुई घटना
हार्ट अटैक इन दिनों देश में बड़ी समस्या बनती जा रही है. छोटे-छोटे बच्चों की मौत हार्ट अटैक से हो रही है. ऐसे ही एक मामला अहमदाबाद के एक स्कूल से सामने आया है. यहां एक 8 साल की बच्ची अपनी क्लास की ओर जा रही थी. इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया और वह नीचे गिर गई. बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
CCTV में कैद हुई हार्ट अटैक की घटना
इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे बच्ची की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई. घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही, सीसीटीवी फुटेज को लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
हार्ट अटैक से हुई 8 साल की बच्ची की मौत
घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि उनकी बच्ची की मौत हो गई है. यह कोई पहली घटना नहीं है जब किसी छोटे बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हुई हो. इससे पहले भी इस तरह की कई घटना सामने आ चुकी है. इस तरह की घटनाओं से लोग काफी डरे हुए हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.