महाराष्ट्र के पुणे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पुणे एक 28 वर्षीय महिला अकाउंटेंट की उसके पुरुष मित्र द्वारा चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार शाम लगभग 6:15 बजे येरवड़ा स्थित एक बहुराष्ट्रीय बीपीओ कंपनी डब्ल्यूएनएस ग्लोबल के पार्किंग क्षेत्र में हुई. हमले में महिला के हाथ पर गंभीर चोटें आई थीं, और इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद क्षेत्र सनसनी फैल गई. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की पहचान कटराज निवासी शुभदा शंकर कोडारे के रूप में हुई है. वहीं आरोपी की पहचान शिवाजी नगर निवासी कृष्ण सत्यनारायण कानोजा के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दोनों के बीच हुआ फाइनेंशियल विवाद
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस हमले का कारण दोनों सहकर्मियों के बीच हुआ फाइनेंशियल विवाद था. जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता को कुछ पैसे उधार दिए थे, जो वह वापस नहीं कर पाई थी. इसी को लेकर आरोपी ने पीड़िता पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया. पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके.
पहले भी आया है ऐसा मामला
हाल ही में ग्रेटर नोएडा में बर्थडे पार्टी के दौरान एक युवक चाकू से गोदकर अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को भी हिरासत में लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक मृतक के साथ मिलकर एक कैफे चलाता है और वे बीटा टू थाना क्षेत्र के अंसल गोल्फ लिंक वन सोसाइटी के एक रूम में किराए पर रहते थे. पुलिस ने बताया कि बर्थ पार्टी में किसी बात को लेकर बहस हो गई, देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोस्त ने ही दोस्त की चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.