मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ा फेर बदल हुआ है. कांग्रेस में अलग-अलग विभागों के इंचार्ज बनाए हैं. पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह को संगठन प्रभारी बनाया गया है. लंबे समय से संगठन प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे राजीव सिंह को पॉलिटिकल एडवाइजर की जिम्मेदारी मिली है. यूथ कांग्रेस, माइनॉरिटी डिपार्टमेंट, ट्रेनिंग डिपार्टमेंट, इलेक्शन मैनेजमेंट ,पॉलीटिकल एडवाइजर ,महिला कांग्रेस और एनएसयूआई इचांर्ज की भी घोषणा हुई है.
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को यूथ कांग्रेस का इंचार्ज बनाया गया है. हिना कांवरे को महिला कांग्रेस, मृणाल पंथ को एनएसयूआई , जय हडिया को लीगल सेल, अभय तिवारी को रिसर्च और कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट, प्रतिभा रघुवंशी को बाल कांग्रेस की जिम्मेदारी मिली है. अलग-अलग डिपार्टमेंट के कुल 35 इंचार्ज बनाए गए हैं. सचिव और महासचिवों को ये जिम्मेदारी सौंपी गईं है.
26 जनवरी को मऊ में होने वाले ‘जय बापू ,जय भीम, जय संविधान’ कार्यक्रम को कांग्रेस मेगा शो बनाने की तैयारी में है. इसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ,राहुल गांधी, प्रियंका गांधी , कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री देश भर के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में सवा लाख से ज्यादा लोगों को बुलाने की कोशिश की जा रही है. इसे लेकर भी एमपी कांग्रेस ने 10 अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. इनके अलावा ठहरने और भोजन व्यवस्था सहित अलग-अलग कमेटियों का गठन किया है.
इन नेताओं को दी संभागवार जिम्मेदारी
अरुण यादव को जबलपुर ,अजय सिंह को रीवा संभाग, बाला बच्चन को नर्मदापुरम, सज्जन सिंह वर्मा को इंदौर, जयवर्धन सिंह को ग्वालियर ओंकार सिंह मरकाम को सागर कमलेश्वर पटेल को शहडोल , महेश परमार को उज्जैन ,आरिफ मसूद को भोपाल ओर हेमंत कटारे को चंबल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 10 और 11 जनवरी को एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक होगी. दो दिनों तक यह बैठके चलेगी. पहली बैठक प्रदेश कार्यकारिणी की होगी. प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बैठक लेंगे. दूसरी बैठक 26 जनवरी को लेकर बनाई गई कमेटी की होगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.