मध्य प्रदेश के भोपाल की सेंट्रल जेल की सुरक्षा में भारी चूक की खबर सामने आई है, जहां पर ड्रोन कैमरा पकड़ा गया है. ये कैमरा अंडा सेल से 200 मीटर की दूरी पर पीएफआई के कैदियों की बैरक के पास मिला है. इस हाई सिक्योरिटी सेंट्रल जेल में कई खतरनाक अपराधी कैद हैं. ऐसे में 26 जनवरी से पहले इस ड्रोन कैमरे का मिलना एक बड़ी लापरवाही मानी जा रही है.
ये ड्रोन कैमरा जेल में उन कैदियों के बीच से पकड़ा गया है, जो काफी खूंखार किस्म के अपराधी हैं. इसे 8 जनवरी को एक जेल चौकीदार ने ड्यूटी के दौरान हनुमान मंदिर के पास देखा था. इसके बाद जेल प्रबंधन ने गांधीनगर पुलिस को इस ड्रोन कैमरे की जानकारी दी. इसके बाद इस कैमरी जांच शुरू की गई, तो पता चला कि सेंट्रल जेल में मिले इस ड्रोन की बैटरी भी चार्ज है और साथ ही इसके अंदर दो और कैमरे भी लगाए गए हैं.
सेंट्रल जेल में 69 कैदी बंद
ड्रोन में लगे कैमरों में क्या-क्या रिकॉर्ड किया है. इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. ड्रोन के बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि ये चीन का बनाया हुआ ड्रोन कैमरा है, जिससे अक्सर बच्चे खेलते हैं. सेंट्रल जेल में 69 कैदी बंद है, जो अलग-अलग संगठनों से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में इस ड्रोन कैमरे के मिलने से पुलिस महकमे हड़कंप मच गया है. अब भोपाल पुलिस हाई अलर्ट मोड पर आ गई है.
जेल के अंदर कैसे पहुंचा ड्रोन
खुफिया एजेंसियों को इस ड्रोन की जांच करने के लिए लगा दिया गया है. ये पता लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है कि आखिरकार ये कैमरा जेल के अंदर कैसे पहुंचा. वह भी उस जगह पर जहां कुख्यात आतंकियों को रखा गया है. इस जेल में बंद आतंकवादियों को रोज काम करने के लिए सुबह और शाम बैरक से बाहर लाया जाता है. इस दौरान दो प्रहरी इनकी निगरानी करते हैं. इनमें कई आतंकी संगठन के आतंकवादी भी बंद हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.