दीदी, आपने मेरा हमेशा साथ दिया है… ममता बनर्जी के समर्थन पर बोले अरविंद केजरीवाल दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Jan 8, 2025 दिल्ली चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आम आदमी पार्टी (आप) को अपना समर्थन देने की घोषणा की है दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. अरविंद केजरीवाल ने सोशल साइट एक्स पर कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से ममता दीदी का आभारी हूं. हमारे अच्छे और बुरे समय में हमेशा हमारा साथ देने और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दीदी. यह भी पढ़ें UP-हरियाणा या पंजाब नहीं… इस राज्य के लोग देते हैं सबसे… Jul 14, 2025 बादलों का डेरा, बारिश… दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम? इन 15… Jul 14, 2025 बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आप अलग-अलग चुनाव लड़ रही है और हालांकि दोनों ही इंडिया गठबंधन के घटक दल हैं, लेकिन इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दल टीएमसी और समाजवादी पार्टी ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है. Share