छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ईशानगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर के रमनपुरा में किसान सत्यप्रकाश सिंह के खेत में 15 फीट लंबा अजगर निकला। वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से अजगर का रेस्क्यू किया और पचेर घाट धसान नदी में छोड़ दिया। रमनपुरा पर किसान सत्यप्रकाश सिंह के खेत में अचानक अजगर दिखा, जहां 15 फीट के लंबे अजगर को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए और भयभीत हो गए।
पहले तो अजगर को गांव वालों ने पकड़कर भगाने का प्रयास किया गया तो वहीं गांव के लोगों द्वारा अजगर को मारने की बात भी की गई। लेकिन समझदार ग्रामीणों व किसान सत्यप्रकाश सिंह ने वन विभाग को सूचना दी। जहां जानकारी लगने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान ग्रामीण पूरी तरह से अजगर के ऊपर पर नजर बनाए थे।
जब अजगर एक सुरंग नुमा सुरंग में बैठ गया तो ग्रामीणों ने वन विभाग को बताया और विभाग के चार सदस्यीय दल ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू कर लिया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी स्वामी प्रसाद शर्मा का कहना है कि खेत में अजगर था जिसका रेस्क्यू किया गया है, उसे सुरक्षित पचेर घाट धसान नदी में छोड़ा गया। रेस्क्यू टीम में डिप्टी स्वामी प्रसाद शर्मा परिक्षेत्र सहायक ईशानगर वनरक्षक शेख वसीम, जितेंद्र गुप्ता, देवेंद्र पाठक, जलज मिश्रा शामिल रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.