खंडवा में दिनदहाड़े चाय वाले की हत्या दुकान में मिला शव, फैली सनसनी मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jan 8, 2025 खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में चाय दुकानदार की दिनदहाड़े हत्या से सनसनी फैल गई। खंडवा जिले के मुंदी नगर के पुनासा मार्ग पर सोमवार को गोनखेड़ा गांव के समीप एक प्राइवेट वेयरहाउस के सामने एक 28 वर्षीय युवक जावेद पिता हबीब मंसुरी वार्ड क्रमांक 2 ईदगाह मोहल्ला निवासी, का शव उसकी चाय दुकान पर मिला। यह भी पढ़ें शहडोल में देर रात अस्पताल में इलाज कराने पहुंच गया भालुओं का… Jan 10, 2025 शराब ने बुझा दिया घर का चिराग, नशे में चाचा ने भतीजे को उतार… Jan 10, 2025 गुना में महिलाओं द्वारा बनी जैकेट देखकर सिंधिया भी हुए… Jan 10, 2025 मामले की जानकारी लगते ही पुनासा एसडीपीओ रविन्द्र बोयत मूंदी थाना प्रभारी राजेन्द्र नरवरिया ,एएसआई मनोज सोनी और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच कर रही हैं। आसपास के सुराग खंगालने में लगी हुई है। मृतक पेंटर का काम करता था कुछ दिनों से वह चाय नाश्ता का टपरा एक प्राइवेट वेयरहाउस के सामने संचालित कर रहा था। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.