उज्जैन में जावरा हाईवे पर पलट गई पिकअप, 30 मजदूर घायल मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jan 8, 2025 उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के फर्नाखेड़ी गांव के नजदीक जावरा हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई। घटना कल शाम करीब 4:45 बजे की है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ओवरटेक करते समय एक अन्य वाहन ने पिकअप का बैलेंस बिगाड़ दिया, जिससे वह पलट गई। इस हादसे में 30 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह भी पढ़ें पति ने हथौड़ा मारकर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट, फिर खुद… Jan 27, 2025 अंकिता राठौर और हसनैन अंसारी को कोर्ट से बड़ा झटका, शादी का… Jan 27, 2025 मां शब्द को शर्मसार कर दिया! गणेश मंदिर में 3 साल की बच्ची… Jan 27, 2025 घायल मजदूरों को रतलाम मेडिकल कॉलेज और खाचरोद, नागदा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिकअप में खोजनखेड़ा, लसुड़िया, खेरोदा और अन्य गांवों के मजदूर सवार थे, जो कोटलाना कंचन खेड़ी में मजदूरी करने के लिए गए थे। तेज रफ्तार और ओवरटेक के कारण पिकअप का नियंत्रण खो गया और वह पलट गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.